Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का आगामी वर्ष को प्रगति वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय


    


तहसील जिला मंडल प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किए जाएंगे व्यापक फेरबदल

 महासंघ को सक्रिय बनाने के लिए कार्य योजना का प्रारूप तैयार 

 सितंबर के दूसरे सप्ताह में लखनऊ में होने वाली बैठक में की जाएगी घोषणा  

प्रयागराज ।। देशभर के मान्य  संपादकों पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में कार्यरत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा 2022 को प्रगति वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ।  उक्त जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान  प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि प्रगति वर्ष  के रूप में मनाए जाने वाले वर्ष 2022 में विभिन्न इकाइयों में  विशेष रूप से सक्रिय पदाधिकारियों को प्रोन्नत करने एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकोष्ठों का प्रभार दिए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा  ।

     डॉ उपाध्याय ने बताया कि  जोन प्रभारियों को अतिरिक्त दायित्व देकर उनके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी और उनके साथ बनाए गए सहायकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। विभिन्न तहसील जिला मंडल व प्रदेश इकाइयों के सक्रिय पदाधिकारियों को प्रोन्नत करके उन्हें ऊपर की इकाइयों मैं अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और बड़े व्यापक स्तर पर इकाइयों में पदभार परिवर्तित किए जाएंगे जिससे अनेक नए उत्साही साथियों को भी काम करने का अवसर मिलेगा इसी के साथ वर्ष 2022 के आयोजनों की एक सूची पहले से ही बनाई जाएगी जिसके तहत प्रतिमाह विभिन्न प्रदेशों में कहीं न कहीं आयोजन अनिवार्य किए जाएंगे संगठन को शीर्ष पर ले जाने के लिए केंद्रीय संचालन समिति ने अभी से कमर कस ली है और वर्ष 2022 को प्रगति वर्ष के रूप में मना कर उपलब्धियों का एक नया इतिहास रचा जाएगा केंद्रीय संचालन समिति द्वारा निर्धारित कार्य योजना को विभिन्न इकाइयों को समय से पूर्व अवगत करा दिया जाएगा और महासंघ की मासिक पत्रिका को भी और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से नए कलेवर में प्रकाशित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि सितंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली विशेष बैठक में अनेक नई उद्घोषणाएं की जाएंगी तथा संगठन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे इसी के साथ लगातार पिछले 2 वर्ष से शिथिल और निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त भी कर दिया जाएगा  

      डॉ उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न इकाइयों की सदस्यता के मानक भी परिवर्तन किए जा रहे हैं और अनेक नई सुविधाएं तथा कई उपहार दिए जाने की व्यवस्था भी आगामी वर्ष से बनाई गई है वार्षिक संवाददाता डायरी को बहुविध कलेवर में नई साज-सज्जा के साथ प्रकाशित करने का निर्णय केंद्रीय संचालन समिति ने लिया है आकार प्रकार में परिवर्तन करके उसे राष्ट्रव्यापी स्वरूप देने की पुरजोर पहल की जाएगी लखनऊ में होने वाली बैठक की तैयारियों के संबंध में प्रदेश कार्यसमिति ने व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है और प्रत्येक पदाधिकारियों से दैनिक चर्चा परिचर्चा शुरू कर दी गई है इसके साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक किए जाने पर भी विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है।