अपने 4 बच्चों को सड़क पर छोड़कर फुर्र हुई कलियुगी मां
ए कुमार
एटा ।।
चार बच्चों की मां बच्चों को छोड़कर हुई फरार।
चारों बच्चे को जनपद कासगंज के नदरइ पर छोड़ माँ हुई फरार।
बच्चे पैदल पैदल पहुंचे मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नथा।
बच्चों को देखकर स्थानीय लोगो की भीड़ हुई मोके पर हुई जमा।
मोके पर पहुँची पुलिस ने बच्चों को लिया अपने सुपुर्द।
कोतवाली नगर के गांधी मार्किट के रहने वाले हैं मासूम बच्चे।
एटा थाना मिरहची के गॉव नथा के समीप मिले चारो बच्चे।
बच्चो का पिता चलाता है गाड़ी