सैकड़ों पाकिस्तानियों ने महिला टिकटॉकर को किया निर्वस्त्र,लुटे गहने व मोबाइल
इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान की एक महिला टिकटॉकर की आजादी सरे बाजार पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के दिन छीन ली गई। करीब 400 की संख्या लोग उसपर टूट पड़े। उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्तर कर दिया गया, उसके साथ मारपीट की गई और उसकी जूलरी फोन और कैश सब लूट लिए गए। महिला चिल्ला रही थी, लेकिन लोग उसपर हैवानों की तरह टूट रहे थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।