Breaking News

पूर्व मंत्री ने किया आला मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

 



बख्तियार अहमद

सिकंदरपुर ,बलिया ।। ग्रामीण अंचल में मेडिकल की हो रही  दिक्कत को देखते हुए पंदह के बिच्छीबोझ चट्टी पे बुधवार को पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आला मेडिकल स्टोर का फिता काट कर उद्घाटन किया । पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचल में हो रहे दवा संबंधित दिक्कत को दूर करने में एक बेहतरीन कदम है ।

वही मेडिकल स्टोर के प्रो सलमान खान ने कहा कि छोटी से छोटी दिक्कत होने पर भी दवा लेने के लिए जनता को सिकंदरपुर जाना पड़ता है जो अब स्थानिय स्तर पर काफी मदद मिलेगी इस अवसर पर रामजी यादव भीष्म  यादव  अनन्त मिश्रा साधु यादव डॉ शमीम तौफीक सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे है ।