Breaking News

अनोखा रिकार्ड : पत्नी के बाद पति को मिली जिले के कप्तान की जिम्मेदारी



 नए एसपी की पत्नी भी रह चुकी हैं जिले की पुलिस कप्तान

 

मधुसूदन सिंह

बलिया ।। प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जिनमें बलिया ने एसपी विपिन ताडा को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया वहीं आईपीएस राजकरण नैयर बलिया के नए एसपी बनाए गए हैं। श्री नैय्यर के एसपी बलिया बनते ही एक अनोखा रिकार्ड कायम हो जायेगा । यह पहला मौका होगा जब बलिया में पति पत्नी दोनों पुलिस अधीक्षक बने हो ।


आईपीएस राजकरण नय्यर फरीदाबाद (हरियाणा) के मूल निवासी हैं और नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक हैं। नय्यर का बलिया के साथ एक अनोखा रिश्ता है, वह यह है कि उनकी पत्नी,इनसे पहले बलिया जिले की एसपी रह चुकी हैं।

बता दे कि नवागत एसपी राजकरण नय्यर की आईपीएस पत्नी सुजाता सिंह वर्ष 2017 में लगभग 4 माह तक बलिया की पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं तथा वर्तमान में बहराइच की एसपी हैं. सुजाता सिंह बिहार के नालंदा जिले के चैनपुर गांव की रहने वाली हैं।

पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी व वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में कार्यरत राजकरण नय्यर पूर्व में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रह चुके है व वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत थे. पति-पत्नी दोनों को काफी तेज-तर्रार अफसर माना जाता है।