दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की डाउन की ओ एच ई लाइन टूटी, रेल यातायात हुआ ठप्प
ए कुमार
कानपुर देहात ।।
देरशाम दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की डाउन की ओ एच ई लाइन टूटी, रेल यातायात हुआ ठप्प।
बिहार संपर्क क्रांति और भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों सहित दर्जनों ट्रेनों हुई जाम।
महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशी की टक्कर के बाद मवेशी के ओ एच ई लाइन पोल से टकराने से टूटा तार।
डाउन में जस की तस खड़ी हुई ट्रेनें...... यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना।
ओ एच ई विद्युत लाइन टूटने की सूचना से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप।
मेंटिनेंस टीम और संसाधन के साथ मौके पर पहुँचे रेलवे के आलाधिकारी।
ओ एच ई विद्युत लाइन को सही करने का युद्व स्तर पर शुरू किया कार्य।
कानपुर देहात के झींझक स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग का मामला।