भाकपा (माले) ने प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों वाला पत्रक एसडीएम के माध्यम से भेजा राष्ट्रपति को
बख्तियार अहमद
सिकंदरपुर, बलिया ।। भाकपा( माले ) के राष्ट्रीय आह्वान पर आज महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ और शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा मजदूरों को काम तथा बकाया मजदूरी के भुगतान करने, मनरेगा में दो सौ दिन काम तथा पांच सौ रुपए दाम दो,क्रोना के दौरान की विजली बिल माफ करने, सभी गरीबों को आवास दो, सभी विधवा-वृद्धा को पांच हजार रुपए पेंशन दो , करोना से मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने, सरकारी राशन की दुकानों पर राशन की कटौती बन्द करने तथाअनाज के साथ दाल,तेल चीनी की व्यवस्था करने और पेगासस जासूसी कांड की स्वतंत्रत जांच कराने की मांग को लेकर भाकपा-माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर तहसील कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के माध्यम से उपजिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इसके पहले गांधी आश्रम सिकंदरपुर बस स्टैंड से श्रीराम चौधरी तथा भाकपा-माले जिला सचिव लाल साहब के नेतृत्व में भाकपा-माले के सैकड़ों कार्यकर्ता मांग से सम्बन्धित नारे लगाते हुए तहसील प्रांगण में पहुंचे ।धरना को संबोधित करते हुए ,अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने कहा कि देश -प्रदेश की भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है तथा सरकार देश की जनता पर तानाशाही थोप रही है किसान- मजदूर अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीराम चौधरी, लाल साहब, भागवत बिन्द, राधेश्याम चौहान, बशिश्ठ राजभर, नियाज़ अहमद, जितेंद्र पासवान, लक्ष्मण यादव, बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह, लीलावती देवी, रेखा पासवान, सोमरिया राजभर , रामाशंकर राम, जयराम चौहान, युसूफ खान, शम्भूनाथ राजभर, मुन्ना तुरैहा , रामप्रवेश शर्मा, नागेंद्र कुमार जनार्दन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।