एक्साइड बैटरी की डोर टू डोर सेवा शुरू
बख्तियार अहमद
सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा रोड मार्ग पर स्थित हिंद बैटरी सर्विस पर डोर टू डोर सेवा का शुभारंभ हुआ। एनबी बैटरी पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान हिंद बैटरी सर्विस पर सर्विस इंजीनियर पंकज पाल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
श्री पाल ने बताया कि ग्राहकों का हमारे ऊपर जो विश्वास है उसको मजबूत हो, ऐसी योजना हम ग्राहकों के लिए लाए हैं। ग्राहकों को विश्वास में रखकर निकट भविष्य में लोगों का रिश्ता एकसाइड के साथ मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी उपभोक्ता की बैटरी खराब होने पर टोल फ्री नंबर पर यदि वह शिकायत करते है तो यहां से कोई कर्मचारी जाकर उनकी बैटरी खुद लेकर उसको रिप्लेस करने का कार्य करेगा। इस दौरान एरिया सेल्स एक्सक्यूटिव विजय पटेल, प्रोपराइटर मंजूर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।