2 करोड़ 41 लाख की स्मैक बरामद,3 गिरफ्तार
ए कुमार
बहराइच ।। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा क्षेत्र से 2 करोड़ 41 लाख की स्मैक बरामद हुई है । गिरफ्तार दो तस्करो के पास से स्मैक के साथ 69050/- नेपाली रूपए,5550/- भारतीय रूपए व तीन मोबाइल भी मिला है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जुनेद ,सेबू निवासी रूपईडीहा व रनबीर सोनी कोहलपुर नेपाल का निवासी है। पुलिस व एसएसबी टीम ने इन तीन तस्करो को संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है।