एसओ हल्दी का हुआ तबादला,पहुंचे पुलिस लाइन
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने अपने लगबजग 10 दिन के कार्यकाल का पहला तबादला थानाध्यक्ष हल्दी राजकुमार सिंह उप निरीक्षक को हटाते हुए किया है । राजकुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके स्थान पर अभी किसी को तैनाती नही हुई है ।
सूत्रों की माने तो श्री सिंह के खिलाफ किसी मामले में आजमगढ़ में जांच चल रही है और उसी में इनको बैड इंट्री मिली हुई है । यही कारण है कि इनको थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है ।
सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक श्री नय्यर सभी थानेदारो की फ़ाइल को गहनता से जांच कर रहे है । शीघ्र ही कई थानेदार इधर से उधर होंगे,इस संभावना से इंकार नही किया जा ।