ताल तलैया,झील,जलाशय पर फिर मछुवारों को मिलेगा जीविकोपार्जन का अधिकार,बैठक में बनी सहमति
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष , उ.प्र.भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल , मुख्यमंत्री योगी जी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डा.संजय निषाद की आज देर रात बैठक हुई। आरक्षण आंदोलन के दौरान पिछली सरकारों के राजनैतिक मुकदमे के वापसी से लेकर आरक्षण के मुद्दे पर और पिछली सरकारों के द्वारा मछुआरों के जीवकोपार्जन के संसाधन ताल, झील, जलाशय, पोखरों को काला कानून बनाकर निषादों से छिनने वाले कानून को समाप्त कर फिर से निषादों को आवंटित होने का शासनादेश जारी हो इसके लिए सार्थक बात हुई ।
आगामी विधानसभा में निषाद पार्टी की हिस्सेदारी, निषाद बाहुल्य सीटों पर चर्चा हुई, आने वाले समय में निषाद समाज का भविष्य उज्जवल हो और समाज ने जो महामना जी का साथ दिया और निषाद पार्टी को मजबूत किया इसके लिए भी मछुवा समाज का आभार व्यक्त किया गया।