Breaking News

सिकंदरपुर तहसील का 7 कानूनगो सर्किल में विभाजन

 




बख्तियार अहमद

सिकंदरपुर  बलिया।  सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कानूनगो सर्किल में तब्दीली कर दी है। तहसील क्षेत्र के कुल 252 राजस्व गांवों के लिए पूर्व से संचालित छह कानूनगो सर्किल को बढ़ाकर अब सात कर दिया गया है।

 इससे जहां पूर्ववर्ती कानूनगो सर्किल का वर्कलोड कम होगा वहीं ग्रामीणों को आसानी से सुविधाएं भी मिल सकेंगी। सातवें कानूनगो सर्किल के रुप मे पंदह को चिह्नित किया गया है। इसमें तहसील क्षेत्र के बहदुरा, बालूपुर, हथौज, ऊंचवार, भाटी, बछापार, पंदह व किकोढा हल्का को रखा गया है। इसके पहले बालूपुर और हथौज खेजुरी सर्किल, ऊंचवार और भाटी नवानगर सर्किल, बछापार, पंदह व किकोढ़ा सिकन्दरपुर सर्किल तथा बहदुरा सिसोटार सर्किल के अंतर्गत था।