प्रशासन की मनाही के बाद भी निकाली गई ताजिया
ए कुमार
कुशीनगर ।।
- प्रशासन के नियमों का खुलेआम उड़ाई जा रहीं धज्जियां
- प्रशासन के सख्त प्रतिबंध होने के बाद भी निकाला गया मोहर्रम का जलूस
- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने अपने मातहतों को दिया था सख्त निर्देश नहीं निकाले जायेंगे कहीं भी मोहर्रम ताजिये का जलूस
- नेबुआ नौरंगिया थांने के बगल में ही उड़ाई गई प्रशासन के नियमों की धज्जियां।
- पुलिस के सख्त होने के बाद भी निकला मोहर्रम ताजिये का जलूस...
- नेबुआ नौरंगिया थाने के सटे चितहाँ में ढोल तासा के व सैकड़ो की सँख्या में निकला जलूस...
- पुलिस थाने के बगल के गाँव मे ही कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उड़ाई गई धज्जियां।
- शोसल मीडिया पर जलूस का वीडियो हुआ वायरल।
- चितहाँ गाँव थाना नेबुआ नौरंगिया का पूरा मामला।