फिर जलभराव के कारण टापू में तब्दील हुआ जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन,नाव बनी सहारा
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पिछले तीन सालों से जलभराव से मुक्ति के लिये श्रेष्ठ अभियंताओ की टीम लगी हुई है लेकिन सिर्फ कागजों में कार्य होने के चलते एकबार फिर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन चारो तरफ से पानी से घिर कर टापू में तब्दील हो गया है । अब यहां जाने के लिये नाव ही सहारा है ।
बता दे कि एक बार फिर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बारिश के पानी का दंश झेलने को मजबूर है। बसंतपुर स्थित सुरहाताल के समीप स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कैम्पस में चारों तरफ पानी का जलजमाव हो गया है ,नतीजन विश्वविद्यालय प्रशासन बेहाल है।
कुछ दिन पहले ही मिशन शक्ति 3.0 के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और आगामी कुछ दिनों तक चलने वाला भी है। वही भारी बारिश के कारण जलजमाव से विश्वविद्यालय प्रभावित हो गया है । नतीजन विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लगभग 500 मीटर दूर स्थित प्रशासनिक कार्यालय तक पहुंचने के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है । ऐसा पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी बरसात के दिनों में विश्वविद्यालय को इस समस्या से जूझना पड़ा है।