Breaking News

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की टीम ने नकल विहीन करायी बी0एड0 प्रवेश परीक्षा,कुलपति ने अध्यापकों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया धन्यवाद




बलिया ।। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी० एड० - 2021- 23 के सुचारू संचालन के दायित्व का निर्वहन  कुलपति कल्पलता पाण्डेय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय , बलिया एवं उनकी टीम द्वारा सम्पूर्ण जनपद में परीक्षा को नकल विहीन कराकर बखूबी किया गया । बता दे कि जनपद में कुल पंजीकृत / आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या 10773 थी ,  जिसमें  1050 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । 

जनपद में कुल 31 केन्द्र बनाये गये थे , प्रत्येक केन्द्र पर दो - दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर विश्वविद्यालय के जनपदीय नोडल समन्वयक डॉ० अरविंद नेत्र पाण्डेय ने नकलविहीन परीक्षा सम्पादित कराकर बलिया का नाम रोशन किया ।लखनऊ विश्वविद्यालय से स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ०प्रशांत शुक्ल एवं डॉ० अशोक कुमार सिंह  के साथ ही   जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय प्रतिनिधि , सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रतिनिधि नियुक्त कर परीक्षाकेंद्रो की निगरानी कराई गई । 

सभी 31 केन्द्रों पर परीक्षा बेहतर तरीके से सम्पादित हुई । जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलसचिव एस० एल० पाल तथा सहायक कुलसचिव  महेश कुमार नें सभी परीक्षार्थियों को कोविड किट उपलब्ध कराया  तथा सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया । स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग देखने को मिला । कुलपति महोदया एवं मेजर डॉ० अरविंद नेत्र पाण्डेय ने परीक्षा में लगे  सभी प्राध्यापक / प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्य हेतु बधाई दी है ।