दुष्कर्म पीड़िता गायिका ने वीडियो वायरल कर लगाया भदोही विधायक विजय मिश्र पर बड़ा आरोप
ए कुमार
भदोही ।। गायिका से दुष्कर्म के मामले में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर बड़ा आरोप
दुष्कर्म पीड़िता ने विधायक पर लगाये मुकदमा वापस लेने को दबाव बनाने का आरोप
कहा विधायक के आदमी कर रहे टॉर्चर
मेरे भाई के ऊपर भी विधायक ने करा दिया है रेप का फर्जी मुकदमा
कहा इंसाफ नही मिला तो करूँगी आत्मदाह
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लगाई न्याय की गुहार,
वीडियो हुआ वायरल
एक वर्ष पहले वाराणसी की एक गायिका ने विधायक विजय मिश्रा,
उनके बेटे सहित तीन पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्कर्म करने का है विधायक पर आरोप
जिले के गोपीगंज थाने में दर्ज है मुकदमा
रिश्तेदार की सम्पत्ति कब्जा करने सहित कई मामलों में आगरा जेल में निरुद्ध है ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा