सुरहा ताल में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप,मछली मारने गया था युवक
सुखपुरा बलिया ।। मछली मारने निकले स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सूर्यपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक की सुरहा ताल में डूबने से मौत हो गयी है । मृतक युवक रविवार को नाव लेकर सुरहा ताल में मछली मारने गया था । बताया जा रहा है कि इसी दरमियान अंधी के साथ तेज बारिश में संभवतः नाव पलटने के कारण युवक डूब गया ।रविवार को शाम होने के बाद भी जब युवक घर नही लौटा तो परिजनों से बहुत तलाश की लेकिन युवक का फ्ता नही चला,रात हो जाने के कारण परिजन हताश हो घर लौट गये । सोमवार को सुरहाताल में उसका शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी ।
जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा निवासी विवेक साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी 25 वर्ष रविवार की शाम सुरहाताल में मछली मारने गया था। उसी वक्त तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण देर तक घर नहीं लौटा। मछली मार कर देर तक घर वापस न आने पर घर वालो को चिंता होने लगी और उसकी खोज शुरु कर दिए, लेकिन रात हो जाने की वजह से उसका कही पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव तालाब में देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने लोगो की मदद से शव को बाहर निकलवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा दिया। मृतक की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह द्वारा परिजनों को हर सम्भव मद्त का भरोसा दिलाया गया।