इन जिलों में स्किल्ड वर्कर्स को एक लाख नि:शुल्क टैबलेट देगी योगी सरकार
ए कुमार
लखनऊ ।। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही स्किल्ड वर्कर्स को एक लाख नि:शुल्क टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
कौशल विकास मिशन के तहत इससे स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार मिल रहा है और आम लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। कौशल विकास मिशन के तहत तैयार किए गए वेब पोर्टल, एप और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके लिए स्किल्ड वर्कर्स रोजगार के लिए पोर्टल (www.sewamitra.up.gov.in) पर ही आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास मिशन की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
इन जिलों में मिल रहीं सेवाएं
आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी।