मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर, वाराणसी में : के.एन.उपाध्याय
35 वर्ष से ऊपर वालो का 15 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
नरही(बलिया)।। राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा तीसरी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में कराया जाना सुनिश्चित है। उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव कृष्णानंद उपाध्याय ने बताया कि तीसरी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर प्राप्त करने वाले एथलीट मई 2022 में जापान के कन्साइन में होने वाले 10 वें विश्व मास्टर्स खेलों में भाग ले सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हो वही प्रतिभाग करेगा और उत्तर प्रदेश का निवासी होना भी जरूरी है। तीसरी मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 15 सितंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना है । सम्पर्क सूत्र 8112446271 ।