निर्ममता से दो बच्चों की गला रेत कर हत्या,गन्ने के खेत मे मिले शव
ए कुमार
बहराइच ।। दो अज्ञात बच्चो की गन्ने के खेत मे गला काटकर की गई निर्मम हत्या से सनसनी फैल गयी है । दोनों शव की पहचान नही हो पायी है। थाना फखरपुर क्षेत्र का मामला है । बसन्ता गजधरपुर सड़क किनारे गन्ना के खेत मे दोनों बच्चों का शव मिला है ।
बच्चो की इतनी निर्माता से हत्या की गई है कि शव को कमजोर दिल वाले देख भी नही सकते है । बच्चो के गले को उसी तरह रेत कर काटा गया है जैसे कसाई बकरे को काटता है ।