Breaking News

दो फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पड़रौना में गिरफ्तार

 



जिला अभिहित अधिकारी मानिक चन्द सिंह ने दर्ज कराया दोनो के खिलाफ मुकदमा।

ए कुमार

कुशीनगर ।। जिले में अजीबो गरीब घटनाएं सामने आ रही है आज पड़रौना कस्बे में एक फालूदा की दुकान पर दो फर्जी खाद्य सुरक्षा बनकर पहुंचे और उसके सेम्पल आदि भरने की धमकी देने लगे।

फालूदा के दुकानदार जिला अभिहितअधिकारी कुशीनगर श्री मानिक चन्द सिंह को जानता था उसने अपने पड़रौना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को दूरभाष पर दिया तो घटना स्थल पर  जिला अभिहित अधिकारी मानिक चन्द सिंह,एवम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव पहुंचे ।

विभाग में फर्जी अधिकारी बनकर धनउगाही करने वाले दोनो के विरुद्ध पड़रौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

पकड़े गए दोनो  फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी में आयूब पुत्र हजरत निवासी करमैनी चंदरौता थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर तो दूसरा साकिर अली पुत्र हुसैनी अंसारी निवासी छहूँ थाना तुर्कपट्टी के रूप में दोनो की पहचान हुई।

इस सम्बंध में जिला अभिहित अधिकारी मानिक चन्द सिंह ने कहा कि पकड़े गए दोनो फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के बिरुद्ध पड़रौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही जारी है।


टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पड़रौना मनोज कुमार श्रीवास्तव साथ मे कोतवाली पड़रौना की पुलिस मौजूद रही।