Breaking News

दो सगी बहनों के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप,तीनो गिरफ्तार



ए कुमार

इटावा ।।  2 सगी बहनों से गैंगरेप की वारदात।


 लिफ्ट देकर 3 आरोपियों ने किया गैंगरेप।


पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।


तीनों अभियुक्त इटावा जनपद के सैफई क्षेत्र के है निवासी।


दोनों सगी बहनों को सैफई से बहला-फुसलाकर ले गए थे।


आरोपियों ने दोनों बहनों को खाना खिलाने के बाद रास्ते में बंद कमरे में किया गैंगरेप।


आज से 2 दिन पहले की है घटना


सैफई पुलिस द्वारा आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल।


इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिंगुपुर व चौबेपुर के रहने वाले हैं तीनों आरोपी।


तीनों आरोपियों के नाम क्रमशः हरिकेश अश्वनी व साहिल है।


इटावा के सैफई थाना क्षेत्र का मामला।