पुलिस अधीक्षक ने किये 25 उप निरीक्षकों को इधर से उधर
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर ने रविवार की देर रात 25 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है । इसमें वर्तमान समय के सर्वाधिक चर्चित थाने नरही के भी दो उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है ।
इस तबादला सूची को देखने के बाद यह नही लग रहा है कि इसमें किसी को दंड स्वरूप इधर से उधर किया गया है । यह एक तरह से पुलिस अधीक्षक ने रूटीन स्थानांतरण किया है ।
इस लिस्ट को देखने के बाद यह भविष्यवाणी करने में थोड़ा भी संकोच नही है कि अगली बड़ी सूची उन सिपाहियों की होगी जो लंबे समय से अपने जुगाड़ के दम पर जमे हुए है ।
साथ ही यह भी बता दू कि चुनाव आयोग के नियमो के आधार पर बहुत जल्द एक दर्जन के करीब थाना प्रभारी/निरीक्षकों की जनपद के बाहर स्थानांतरण हो सकता है । इसके लिये 3 साल की तिथि निर्धारित करके लिस्ट तैयार हो रही है ।
रविवार को स्थानांतरित उप निरीक्षकों की सूची