Breaking News

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : 3 साल से जिलो में जमे आईएएस,पीसीएस हटेंगे,75 जिलो में 20 आईएएस 50 पीसीएस चिन्हित,कानपुर के डीएम बन सकते है रक्षा मंत्री के निजी सचिव

 

 


ए कुमार

लखनऊ ।। 3 साल से एक जिलों में जमे IAS-PCS हटेंगे । 75 जिलों में ऐसे 20 से ज्यादा IAS तीन साल से जमे हैं । 50 से ज्यादा PCS एक ही जिले में कई साल से जमे हैं।अक्टूबर तक इन अफसरों का हटाने का काम पूरा होगा, वो डीएम भी हटाए जा सकते हैं, जिनकी ज्यादा शिकायतें ।

 IAS ब्रह्मदेव राम तिवारी 2006 विशेष सचिव वन को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया जाएगा !!

 IAS प्रमोद कुमार उपाध्याय  2009 अपर आयुक्त गन्ना को अपर मुख्य सचिव निर्वाचन अधिकारी बनाया  जाएगा !!

 कानपुर DM आलोक तिवारी बनेंगे रक्षा मंत्री के निजी सचिव

प्रयागराज में लंबे समय डीएम रहे IAS भानु चन्द्र गोस्वामी को कानपुर नगर का DM बनाया जाएगा