उच्चकागिरी करके डिग्गी, ज्वेलरी शॉप्स,झोला पर्स से रुपये जेवरात चुराने वाले 6 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार,2 महिलाएं भी गैंग की गिरफ्तार
बेल्थरारोड बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 16.09.21 को ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव बलिया मय हमराह उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त टीम द्वारा डी0ए0वी0 इण्टर कालेज कस्बा बेल्थरारोड के पास पेड़ के नीचे बैठकर डकैती डालने की योजना बनाते समय 02.10 बजे रात्रि मे 06 नफर अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर अपराधियो 1.शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जि0 राजगढ मध्यप्रदेश. 2. अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा राजगढ मध्यप्रदेश 3. कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0) 4. राज सिसोदिया पुत्र चन्द्र सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0), 5. मंदाकिनी पुत्री पप्पू सिसोदिया नि0 ग्रा0 गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0) 6. अंजली पत्नी शालू सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0) को गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्तगणों द्वारा जनपद बलिया,गोरखपुर,कुशीनगर,महाराजगंज व सिद्धार्थनगर आदि मे चोरी की घटनाये कारित किया जाना पाया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे गोरखपुर मे किराये के मकान पर लगभग एक वर्ष से रहते हैं तथा ट्रेन, रोडवेज बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों मे जाकर फेरी करके सामान बेचने के साथ साथ बैंको व वित्तीय संस्थानो व आभूषण की दुकानों के आस-पास मो0साईकिल की डिग्गी, झोला व पर्स मे रूपया ले जाने वालो की निगरानी करके उनका पैसा चुराने व निकालने का कार्य करते है । उक्त गैंग के सदस्यो के द्वारा दि0- 02-08-2021 को बेल्थरा रोड तहसील के पास खड़े मोटर साइकिल की डिग्गी से 45000 रुपये चोरी किया गया, दि0 07.08.2021 को दिन में करीब 03.00 बजे आजाद चौक, गोरखपुर के पास इण्डियन बैंक पर खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी से 40000 रुपये चोरी किया गया व दि0 24.08.2021 को दिन में करीब 3.00 बजे रधिया देवरिया मोड़ (हाटा) देवरिया से साइकिल में टंगे झोले में रखे कुल 30000 रुपये मिलकर चोरी किया गया है ।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि मु0अ0सं0 139/21, 140/21,141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
बरामदगी
1. चोरी किये हुए 54,000 रू0 नकद ।
2. 05 अदद मोबाइल फोन
3. 03 अदद चाकू नाजायज
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 117/21 धारा 379 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
3. मु0अ0सं0 139/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
4. मु0अ0सं0 140/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
5. मु0अ0सं0 141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
6. मु0अ0सं0 386/21 धारा 379 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
7. मु0अ0सं0 356/21 धारा 380 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना उभांव जनपद बलिया मय हमराह
2. उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम बलिया ।
3. उ0नि0 राजेश कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
4. उ0नि0 राघवराम यादव थाना उभांव जनपद बलिया
5. हे0का0 शशि प्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया
6. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
7.का0 राकेश यादव सर्विलांस टीम बलिया ।
8. का0 अनूप सिंह एसओजी टीम बलिया ।
9. का0 अतुल सिंह एसओजी टीम बलिया ।