Breaking News

अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा में 9 सितंबर से प्रवेश प्रारम्भ

 


डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

दुबेछपरा बलिया ।। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा,बलिया में बी ए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रवेश /काउन्सिलिंग योजना ,एवं प्रवेश नियमावली महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।प्रवेश प्रक्रिया  (काउन्सिलिंग )दिनांक 09/09/2021से महाविद्यालय परिसर में प्रारम्भ होगी।   अभ्यर्थी इसे महाविद्यालय की वेबसाइट www.anmsm.org.in पर देख सकते हैं।  प्रवेश प्रक्रिया की अवधि 11:00AM से   2:45PM तक है। उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.गौरीशंकर द्विवेदी एवं प्रवेश समिति के संयोजक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह नें दी है।