ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ हर शिक्षक के द्वार,कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया ।। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ, हर शिक्षक के द्वार ,कार्यक्रम के तहत रविवार को जिगनी बड़ागांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लगभग एक दर्जन शिक्षकों को अंग वस्त्र श्रीमद्भागवत गीता पुष्प एवं भगवान श्री परशुराम की स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वाले ने श्री उमाशंकर शुक्ल श्री रमाशंकर शुक्ल श्री त्रिलोकी नाथ शुक्ला राजेश मिश्र दयाशंकर तिवारी संतोष तिवारी अमित उपाध्याय एसबीएन तिवारी आदि प्रमुख शिक्षक रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने किया तथा संचालन जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि संगठन हमेशा सकारात्मक कार्यों में विश्वास रखता है तथा इसी क्रम में समाज के सबसे प्रबुद्ध वर्ग शिक्षक समाज को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भगवान श्री परशुराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । कार्यक्रम में जिला संरक्षक अरुण कुमार ओझा जिला प्रभारी सुधीर तिवारी संतोष तिवारी पिंटू तिवारी सुधाकर उपाध्याय बृजेश दुबे रिंकू रत्नाकर दुबे सत्येंद्र पांडे रिंकू दुबे सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।