Breaking News

राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप मे मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन,केक की जगह काटा कद्दू




ए कुमार

गोरखपुर ।। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओ ने देश मे बढ़ रही बेरोजगारी को नियंत्रित करने में असफल व युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा न करने पर पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मानकर विरोध प्रदर्शन किया । इन लोगो ने बाकायदा केक की जगह कद्दू काटकर जन्मदिन मनाया और मोदी योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर पैदल शास्त्री चौराहे से सेवायोजन कार्यालय तक मार्च किया।इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि (आज)17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज के इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे है।क्योंकि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है तभी से देश में बेरोजगारी बढ़ी है।इसलिए इस दिन को हम लोग राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे है।


बता दे कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर पैदल शास्त्री चौराहे से सेवायोजन कार्यालय तक पहुंचे और वहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने कद्दू का केक काटकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया । इस दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हाथों में मोदी सरकार के जुमलों की तख्ती थी।पूरे रास्ते युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए और जमकर नारेबाजी की । कांग्रेसियों ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है और मोदी सरकार पूंजीपतियों के साथ चाय पी रही है।यह सरकार पूंजीपतियों की है।आज देश में अधिकतर पढ़े लिखे  युवा बेरोजगार होकर घूम रहे है और उनकी सुधि लेने वाला कोई नही है।इसलिए आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हम लोगों राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं ताकि सरकार के कानो में जु रेंगे और वह बेरोजगारों के लिए कुछ सोचे।















बाइट---ई०अभिजीत पाठक जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस गोरखपुर