अटेवा ने पेंशन बहाली आंदोलन को और तेज करने का लिया निर्णय
बलिया ।। रविवार को सतीश चंद्र महाविद्यालय में अटेवा,बलिया की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी की अगुआई में पेंशन आंदोलन को आगे बढ़ाने व उसकी मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में मंडलाध्यक्ष ओपी राय, जिलाध्यक्ष समीर कुमार पांडेय, जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मौर्या, उपाध्यक्ष लालबहादुर शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी विनय राय, जिला संयोजिका(महिला प्रकोष्ठ)सरवत अफरोज, चित्रलेखा सिंह, गड़वार अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह आदि अन्य वक्ताओं ने पेंशन आंदोलन की मजबूती, ब्लाक में NPRC स्तर पर सप्ताह में एक जरूरी बैठक आदि द्वारा संगठन को मजबूत करने हेतु अनेक सुझाव, आंदोलन से प्राप्त उपलब्धियों और निजीकरण के विरोध में वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
आज की बैठक में महिला प्रकोष्ठ की मजबूती हेतु जिला इकाई द्वारा चित्रलेखा सिंह- जिला संरक्षक, रीमा रानी सिंह- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बबिता तिवारी- जिला महामंत्री, रंजना सिंह- जिला उपमंत्री का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही अभिषेक श्रीवास्तव- जिला उपमंत्री व विकास सिंह- उपमंत्री को नई जिम्मेदारी दी गयी।
आज की बैठक में जिला संयोजक राजेश सिंह(राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ), मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, आय व्यय निरीक्षक संजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, नवानगर ब्लॉक अध्यक्ष आलोक यादव, हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर कु. द्विवेदी, बैरिया अध्यक्ष अजीत सिंह, बेलहरी अध्यक्ष अजय कुमार चौबे, अभय सिन्हा, प्रेम प्रकाश पाठक, रोहित कु सिंह, रमेश प्रजापति आदि साथी उपस्थित रहे। इसकी सूचना अटेवा के जिला मीडिया सह प्रभारी श्री संजीव कुमार सिंह ने दी।