Breaking News

मौलाना कलीम सिद्दीकी के 3 और सहयोगी गिरफ्तार,इनके खातों में मिली है 20 करोड़ की धनराशि

 


ए कुमार

लखनऊ ।। अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन अन्य साथी  मो इदरीश कुरैशी, मो सलीम और कुणाल उर्फ आतिफ गिरफ्तार किये गये है। देश व्यापी अवैध धर्मान्तरण के सिंडिकेट में ये आरोपी शामिल है। धर्मान्तरण को लेकर हवाला के जरिये फंडिंग का भी इन लोगो पर आरोप है। तीनो के अकाउंट में 20 करोड़ की रकम का खुलासा हुआ है। जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के अलग अलग अकाउंट्स से 20 करोड़ की धनराशि भेजी गई है। ट्रस्ट के इंडियन बैंक के अकाउंट में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से ही 1.5 करोड़ की रकम पहुँची है ।





 आरोपी कुणाल रूस से मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हिन्दू से मुसलमान बना है । यह नासिक में अपने क्लिनिक संचालन के दौरान मरीजो को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करता था। आरोपी इदरीस ने महज 3 माह में मुजफ्फरनगर में  लाखो का मकान बनवाया है । कलीम और इदरीस की दिल्ली , मुजफ्फरनगर में भी संपत्तियां मिली है। 10 दिन की रिमांड में कलीम से पूछताछ के बाद तीनो की  गिरफ्तारी हुई है। एटीएस ने मुज्जफरनगर और नासिक से  गिरफ्तारी की है। अब तीनो को एटीएस  रिमांड पर लेकर पूंछताछ करेगी।