Breaking News

इस बच्चे को परिजनों से मिलाने में करें मदद,करें ज्यादे से ज्यादे शेयर



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक बच्चा बलिया शहर के स्टेशन रोड पर अकेला पाया गया है ।यह बच्चा अपने पिता का नाम ओमप्रकाश वर्मा बता रहा है। यह अपना घर नही बता पा रहा ।  यदि किसी को भी इस बच्चे से सम्बंधित जानकारी हो या बच्चे को पहचान रहे हो तो कृपया तत्काल 8957734318 पर सम्पर्क करें,और बच्चे को इसके माता पिता से मिलाने में सहयोग करे ।बच्चा सुरिक्षत है। ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करे ताकि बच्चा अपने घर पहुंच सके।

यह बच्चा संतोष सोनी के पास है जिनका नम्बर  9450501536 है ।

अपडेट

बच्चा खबर चलने के आधे घण्टे के अंदर अपने परिजनों की गोद मे पहुंच गया ।

  सभी पाठकों को हृदय से धन्यवाद