उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा चयनित 75 शिक्षको में बलिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी सप्ताहिक के उप सम्पादक डॉ सुनील ओझा भी शामिल,हुए सम्मानित
बलिया ।। उत्तर-प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में मनोयोग से भूमिका निभाने वाले विश्वविद्यालय परिसर सहित महाविद्यालयों से 75 शिक्षकों का चयन कर एक विशेष कार्यक्रम् में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। जिसमे अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा बलिया के भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रो0 डॉ सुनील कुमार ओझा (उप सम्पादक बलिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी सप्ताहिक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष इकाई बलिया) को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम् के मुख्य अतिथि श्री हेमवतीनंदनबहुगुणा केन्द्रीय वि०वि०श्रीनगर,गढ़वाल,उत्तराखंड के पूर्व कुलपति डा० लल्लनजी सिंह रहे,जबकि सारस्वत अतिथि उ० प्र० शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव बलिया में किया गया । जिसमे कालेज के प्रबंधक डॉ धर्मात्मा नन्द जी भी उपस्थित रहे।
डॉ ओझा के इस सम्मान से पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी संरक्षक डॉ हीरा मणि त्रिपाठी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौड़ उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया प्रांतीय मुख्य महासचिव सच्चिदानंद मिश्र महासचिव मधुसूदन सिंह जिलाध्यक्ष बलिया दिग्विजय सिंह ने बधाई दी है।
डॉ सुनील पत्रकारिता क्षेत्र में भी विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ विहार द्वारा पत्रकार शिरोमणि सम्मान से भी नवाजे गए है तो साहित्यिक क्षेत्र में भारत गौरव सम्मान से भी नवाजे गए है। जिले के ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ जनार्दन राय के साथ ही साथ भोला प्रसाद आग्नेय , डॉ आदित्य कुमार अंशु और डॉ रघुनाथ उपाध्याय शलभ जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेसित की है।