बलिया का किशोर विशाल साहनी पहुंचा प्रयागराज, चाइल्ड लाइन को जीआरपी ने किया सुपुर्द
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया से आनंद विहार जाने वाली भृगु एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक किशोर को जीआरपी प्रयागराज और चाइल्ड लाइन ने प्रयागराज स्टेशन पर उतारा है । बताया जा रहा है कि यह बच्चा स्टेशन के पास के काजीपुरा मुहल्ले का रहने वाला है और यह बच्चा लापरवाही के चलते ट्रेन मे चढ़ गया और उसी समय ट्रेन चल दी जिससे यह बच्चा उतर नही पाया ।
जीआरपी प्रयागराज द्वारा पूंछताछ करने पर इसने अपना नाम विशाल साहनी और पिता का नाम विजय साहनी बता रहा है। यह बच्चा इस समय चाइल्ड लाइन प्रयागराज के पास है । इसके परिजनों से अनुरोध है कि चाइल्ड लाइन के रतन यादव मोबाइल नम्बर 9555369173 से संपर्क कर अपने बच्चे को पुनः प्राप्त कर सकते है ।