गोली मारकर भाग रहे हमलावर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,पुलिस के सामने ही पीटपीट कर ले ली जान
मड़िहान मिर्जापुर ।।
जनपद में भीड़ द्वारा ऑन स्पॉट सजा देने का मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने हत्यारे युवक को भी पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया है । बता दे कि बुधवार को समय करीब 14.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददरा में सत्यम पटेल पुत्र सुभाष पटेल उम्र करीब-25 वर्ष निवासी ददरा थाना मड़िहान मीरजापुर को घर के सामने डंकू उर्फ ऋषभ पाण्डेय पुत्र गुड्डू उर्फ वीरेन्द्र पाण्डेय उम्र करीब-25 वर्ष निवासी करौंदा थाना मड़िहान मीरजापुर द्वारा गोली मार दी गई । घायल सत्यम पटेल उपरोक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया ।
गोली मारकर भाग रहे आरोपी ऋषभ उपरोक्त को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और बेरहमी से मारने पीटने लगे । जबतक थाना मड़िहान पुलिस द्वारा किसी तरह आक्रोशित भीड़ से ऋषभ को निकाला गया वह अधमरा हो गया था । पुलिस द्वारा तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा घायल ऋषभ को भी मृत घोषित कर दिया गया ।
मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी थाना मड़िहान मय पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियामानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।