Breaking News

पंखे का प्लग लगाना बना काल,8 माह के बच्चे संग मां और दो बेटियों की करेंट ने ली जान,मचा कोहराम

 



ए कुमार

 बस्ती ।।


बस्ती में हुई दिल दहला देनें वाली घटना.


करेंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत.


माँ दो बेटियों और बेटे की हुई मौत.


माँ अपने 8 महीने के बच्चे को गोंद में लेकर पंखे का प्लग लगा रही थी, तभी करेंट की चपेट में आ गई. 


माँ को तड़फड़ाता देख उसकी दोनों बेटियां उसे बचाने दौड़ी.


वह भी करेंट की चपेट में आ गई, 


करेंट लगने से चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 


घटना दुबौलीया के जमुनिजोत की है..