फेफना विधानसभा के बीएलओ के कार्यो की हुई समीक्षा,21 बीएलओ अनुपस्थित,कार्यवाही के लिये जारी हुआ आदेश
बलिया ।। जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के आदेश पर एवं अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व ) रामआसरे के निर्देश पर सोमवार को 360 फेफना विधानसभा के सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उपजिलाधिकारी न्यायिक बलिया गुलाब चन्द्र द्वितीय द्वारा किया गया ।
आज की समीक्षा बैठक में 21 बीएलओ अनुपस्थित पाये गये । अनुपस्थिति सभी 21 बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तहसीलदार बलिया सदर को निर्देशित किया गया।
बता दे कि 360 फेफना विधान सभा के समस्त बी०एल०ओ०/सुपरवाइजर की दिनांक 13-09-2021 दिन सोमवार को भाग संख्या 1 से 180 तक समय 11 बजे से 12 तक तथा भाग संख्या 181 से 346 समय 12 से 1 बजे तक तहसील सभागार में भागवार समीक्षा की गई । आज समीक्षा की बिंदु निम्न थी --
1- सुपरवाइजर द्वारा बी एल ओ को उपलब्ध करायी गयी 79 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन करते हुये पता और मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराना।
2-मतदाता सूची में पहले से उपलब्ध दिव्यांग मतदाताओ का ईपिक नम्बर और मोबाइल के साथ उपलब्ध कराना।
3- आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए भाग संख्या जिसमे 18-19 वर्ष के नये मतदाता तथा 18 से 30 वर्ष के महिला मतदाता 0 है उस पर कारण सहित समीक्षा।
4- मतदाता सूची में मृतक डबल सिफ्टेड मतदाता को नियमानुसार फॉर्म 7 से विलोपित किये जाने के संबंध में भगवार समीक्षा।
मतदाता सूची के संभाजन के सम्बन्ध में
1- समस्त बी०एल०ओ०/सुपरवाइजर द्वारा अपने मतदाता सूची के ऊपरी कवर को ध्यानपूर्वक देख लिया जाए कि उसपर लिखित विवरण जैसे अनुभाग/मजरे का नाम, ग्रामपंचायत का नाम, पोस्ट आफिस, पिन कोड, थाना इत्यादि सही अंकित हो यदि गलत है तो उसे लिखित कार्यालय में देते हुए सही करा लें।
2-यदि अन्य अनुभाग/मजरे का मतदाता किसी अन्य मजरे में है तो उसे विवरण सहित अवगत कराएं।
4- समस्त बूथों का बी०एल०ओ०/सुपरवाइजर द्वारा मतदाता सूची पर प्रिंट करने हेतु 1 सादा पेपर पर नजरी नक्शा (जैसे रास्ता , मन्दिर, विद्यालय मकान इत्यादि दर्शाते हुए) तत्काल उपलब्ध कराए।
5- केवल समस्त सुपरवाइजर अपने से संबंधित बूथों के भवन/ विद्यालय का फ़ोटो ग्राफ (जिसमे विद्यालय का नाम कमरे या पूरे विद्यालय का 1 ही बार मे फ़ोटो आ सके) खिच कर 15-09-2021 तक कार्यालय मतदाता पंजीकरण केन्द्र में उपस्थित होकर कम्प्यूटर में सुरक्षित कराये जिससे मतदाता सूची में प्रिंट हो सके।