मेरा वोट मेरा देश मेरा गौरव,भाषण प्रतियोगिता में सनबीम की अंशिता ने मारी बाजी
बलिया ।। वीरलोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम मे गुरुवार को मेरा वोट मेरा देश मेरा गौरव विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें द होराइजन स्कूल गड़वार, सनबीम स्कूल, राजकीय इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने लोकतंत्र मे मतदान की महत्ता पर विचार रखे। इसमें सनबीम स्कूल की अंशिता पाण्डेय प्रथम, द होराइजन स्कूल की छात्रा गौरी गुप्ता द्वितीय और छात्र लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टी डी कालेज के प्रोफ़ेसर द्वय अखिलेश राय व जैनेंद्र कुमार पाण्डेय पाण्डेय ने इन विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल के छात्र /छात्राओं के इस उपलब्धि पर सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुन सिंह ने इस प्रतियोगिता को जीतने पर अंशिता पांडेय को बधाई देते हुए कहा है कि अंशिता ने साबित किया कि सनबीम स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है,जो बच्चो को कही भी सफलता हासिल करने में सहायक होता है ।
द होराइजन के प्रधानाचार्य संजय सिँह ने स्कूल को द्वित्तीय व तृतीय स्थान आने पर इनको हार्दिक बधाई दी तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री मनोज सिंह ने इनके उज्वल भविष्य की कमानायें की ।