Breaking News

शिक्षक शिक्षामित्र रसोइयों अनुदेशकों ने भरी हुंकार,पेंशन पाना हमारा अधिकार





बलिया ।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई हनुमानगंज का विशाल धरना एवं प्रदर्शन 14 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र हनुमानगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपनी 21 सूत्रीय मांग जिसमें प्रमुख मुद्दा पुरानी पेंशन योजना, कैशलेस ईलाज ग्रेजुएटी, वेतन विसंगति दूर करना एवं शिक्षा मित्र अनुदेशक रसोईया के स्थायीकरण आदि मांगों को सरकार से पूर्ण किये जाने हेतु रखा गया । मांगो कि पूर्ति न होने पर धरना/संघर्ष का कार्यक्रम अभी और जोरदार तरीके से किया जाएगा। 



सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व की 21 सूत्रीय मांग को सरकार अविलम्ब पूरा करें, नहीं तो प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र अनुदेशक व रसोईया द्वारा संघर्ष करने से परहेज नहीं किया जायेगा। 

सभा को सुशील पांडेय प्रातीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन हर कर्मचारी का जन्मसिद्ध अधिकार है,इसे हम लेकर रहेंगे ।

 वेद प्रकाश पांडेय मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि अब कोई भी सरकार हम कर्मचारियों को गुमराह नही कर सकती है,हमारी 21 मांगे अगर नही मानी गयी तो कर्मचारी सरकार की चूले हिला कर रख देंगे ।

रेनू शर्मा जिलाध्यक्ष रसोईया संघ, शक्ति कुमार मिश्र मंत्री हनुमानगंज, जुबेर अहमद पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, मधु सिंह, पंकज प्रकाश सिंह, अरमान अली, शशिभान सिंह, अमृत सिंह, राम नारायण यादव, हरेराम यादव, प्रदीप यादव, डीके सिंह,अंजलि तोमर, अंकुर द्विवेदी, अब्दुल मोमिन, विनय राय, बृजेश सिंह, अश्विनी पांडेय आदि ने भी धरना को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूर कमाल तथा संचालन अम्बरीष पाण्डेय ने किया।






प्रमुख मांगे


1- पुरानी पेंशन बहाल करो ।

2- कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश हो।

3- छात्रों के बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली,पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चहारदीवारी हो।

4- प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार हो।

5- शिक्षकों के अतःजनपदीय एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हो।

6- संविलयन निरस्त करो, शिक्षकों को पदोन्नति दो।

7- ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द करो।

8- 17140 व 18150 की विसंगति दूर करो, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दो।

9- सेवानवृत शिक्षकों/पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करो।

10- सभी शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाओ।

11- सभी रसोइयों को स्थाई करो एवं प्रतिमाह दस हजार मानदेय दो।


12- आंगनबाड़ी सहायिका को दस हजार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 15 हजार प्रतिमाह वेतन करो।

13- परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता बहाल करने एवं महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान करो।

14- सामूहिक बीमा की धनराशि दस लाख करो।

15- वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लो।

16- उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लो।

17- मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी क भुगतान करो।

18- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्ति दो।

19- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदो पर नियुक्ति दो।

20- को रोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा दो।

21- मृतक शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रितों को नौकरी दो।