Breaking News

बुधवार को डूबे युवक का गुरुवार को मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा बाजार स्थित सरयू नदी में  बुधवार की शाम डूबे  40 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की सुबह मल्लाहों के जाल में फंस जाने के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार बुधवार की  शाम को जिऊतपुत्रिका के अवसर पर  महिलाएं स्नान कर रही थी । उसी समय  40 वर्षीय  शाहपुर गांव निवासी बृजा साहनी पैंट सर्ट पहने ही सरयू नदी में स्नान करने के लिये चला गया। कुछ लोगो ने बृजा को डूबते हुए देखा और शोर मचाया । इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई और शव की खोज करायी गयी लेकिन बृजा साहनी का शव नही मिला ।



 गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे मल्लाहों ने महाजाल डालकर ढूढना चालू किया और बृजा का शव जाल में फंस गया । जिसे बाहर निकाला गया। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बृजा के मुंह में शराब की शीशी पड़ी थी। जिसको लेकर लोगो द्वारा कयास लगाया जा रहा है नशे में धुत होने से बृजा नदी में डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।