अवध बस डिपो के वर्क शॉप में एसी बस,तो अमरोहा में चलती कार बनी आग का गोला
ए कुमार
लखनऊ ।। अवध बस डिपो के वर्क शॉप में बस में आग लगने से वो आग का गोला बन गयी । यह एसी बस मेंटेनेंस के लिए वर्क शॉप लाई गई थी ।
वही अमरोहा में एक चलती कार आग का गोला बन गयी । यह वैगनआर दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी ।कार सवार ड्राइवर ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई । अमरोहा के थाना गजरौला तिगरी रोड का मामला है ।शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगनी बतायी जा रही है ।