छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया ।।जनता इंटर कालेज के छात्रों द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य डॉ उमेशचन्द पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर नगर के बेल्थरारोड, भीमपुरा, सिकन्दरपुर एवं रसडा मार्ग के बाद ब्लाक परिसर पहुंचे। रैली पुनः कालेज पर पहुंच कर समाप्त हो गई।
रैली में शामिल छात्र छात्राएं नारे लगाते हुए व्यापारियों एवं आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कहा कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है।अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। रैली का नेतृत्व डॉ विनय कुमार सिंह, प्रेमचन्द राम, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, अखिलेश सिंह आदि शिक्षक कर रहे थे।