आसन्न कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग तैयार,डेमो प्रदर्शन कर जनता को दिया इलाज का भरोसा
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। देश मे कोरोना के संभावित तीसरी लहर आने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर शुक्रवार को कोरोना मरीज को एम्बुलेंस में चढ़ाने व उतारने के साथ ही उसके इलाज के लिए ले जाने का डेमो किया गया। जिसमें क्लोन कोरोना मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद पीपी किट में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी सेवा में ले जाकर के इलाज किया।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी अस्पतालो पर कोरोना मरीज का डेमो किया जा रहा है। अभी फिर हाल कोरोना संक्रमण की सम्भावना नही है फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से निपटने के लिए एलर्ट हो गया है। उसी के क्रम में सीएचसी सीयर पर कोरोना मरीज को वाहन से लाने, उतारने व उसके इलाज का डेमो किया गया। इसमें एसीएमओ डॉ वीरेंद्र कुमार ,चीफ फार्मासिस्ट महेश पांडे ,कृष्णा चौहान ,महेंद्र तिवारी, अश्वनी मिश्रा, विनय वर्मा ,राजू आदि मौजूद रहे।