Breaking News

महिला के खाते से धोखाधड़ी से निकाले गये 50 हजार रुपये को बलिया पुलिस ने वापस कराया



बलिया ।। 7 जून 2021 को शिकायतकर्ता श्रीमती राधिका देवी पत्नी श्री प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नगरा जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के बड़ौदा यूपी बैंक के खाते से भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 70,400/- रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।

          इस शिकायती पत्र के मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी । जिसके फलस्वरूप दिनाँक-10.09.2021 को शिकायतकर्ता श्रीमती राधिका देवी के खाते मे कुल 50,000/- रू० वापस कराया गया व शेष धन वापसी के लिये साइबर सेल बलिया द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता श्रीमती राधिका देवी द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।


              साइबर सेल पुलिस टीम बलिया

1- निरीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार मिश्रा (प्रभारी साइबर सेल)

2- आरक्षी अमरनाथ मिश्रा  (साइबर सेल)

3- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)

4- आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह  (साइबर सेल)