फिर दोहरे हत्याकांड से दहला बहराइच, 24 घंटे में लगातार दूसरी घटना
ए कुमार
बहराइच ।। जनपद बहराइच में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते शनिवार को फखरपुर थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों के शव गन्ने के खेत में बरामद हुए थे, जिनकी अभी तक पुलिस शिनाख्त भी नहीं करा पाई थी कि फखरपुर थाना क्षेत्र में फिर हुए दोहरे हत्याकांड ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर ग्राम पंचायत में लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर दूरी पर चकमार्ग के किनारे रविवार की अपराह्न धान व गन्ने के खेत से एक महिला एवं एक पांच वर्षीय बालक के शव बरामद हुए। महिला का सिर धड़ से गायब है। दोनो की गला काटकर हत्या कर शव फेंका गया है।
खेत देखने गए यादवपुरी गांव निवासी एक किसान ने गन्ने व धान के खेत में महिला व बच्चे का शव देखा। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसओ फखरपुर को दी। महिला व बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार व एसओ फखरपुर राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी तलाश के बाद महिला का सिर धड़ से 50 मीटर की दूरी पर मिला। 48 घण्टे में लगातार दूसरी बार डबल मर्डर से बहराइच दहल उठा है। वही घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा थाना फखरपुर घटनास्थल ग्राम मलूकपुर व माधौपुर का निरीक्षण किया गया तथा शव की पहचान एवं घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस की 04 टीमों का गठन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बाइट- पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह