Breaking News

डॉ अंशु को हिंदी साहित्य भूषण सम्मान के साथ ही मानव रचना रेडियो द्वारा किया गया सम्मानित

 







डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया ।।  जनपद के इसारी सलेमपुर निवासी  प्रख्यात साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्  डॉ० आदित्य कुमार अंशु को साहित्य मण्डल श्रीनाथ द्वारा राजस्थान के तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के लगभग 300 मनीषियों के साथ ही  हिन्दी दिवस पर सम्मानित किया गया। जिसमें डाॅ आदित्य कुमार अंशु बलिया को हिन्दी साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। जबकि शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य एवं अन्य समाज कल्याणकारी योगदानों के लिए मानव रचना रेडियो, फरीदाबाद (हरियाणा) के स्टूडियो में कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर डॉ० अंशु का सम्मान अंगवस्त्रम् से किया। इस दौरान फरीदाबाद तथा हरियाणा राज्य की विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

"नई दिशा हेल्पलाइन, फरीदाबाद" की संचालिका डॉ०‌ अंजु दुआ 'जामिनी' ने 1100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों में डाॅ० शुभ तनेजा, डॉ० अंबादत्त भट्ट, डॉ० मंजीत सिंह (प्रख्यात साहित्यकार), श्रीमती सरिता नासा, श्रीमती भावना शर्मा (रेडियो एंकर) एवम् श्रीमती माधुरी मिश्रा ने मिलकर डॉ० अंशु को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।इसकी जैसे ही सूचना मिली साहित्यकारों,शिक्षको एव विद्यार्थियों एवं क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।