छाड़न में डूबा युवक ,हुई मौत
बख्तियार अहमद
सिकंदरपुर . बलिया ।। 24 वर्षीय युवक की बरसात के लगे पानी के छाडन में डूबने से युवक की मौत हो गई सिकंदरपुर थाना अंतर्गत बसारीखपुर गांव के 24 वर्षीय युवक की डूब जाने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बसारीख पुर गांव निवासी 24 वर्षीय जुगनू पुत्र रसीद सुबह नहाने के लिए बरसात के लगे छाड़न के पानी में नहाने के लिए गया था ।
घर वालों ने बहुत समय हो जाने पर खोजना शुरू किया तो किसी ने यह बताया कि पास के ही तालाब में किसी का सिर दिखाई दे रहा है । वहां पर चर्चा सुनकर जुगनू को परिजन भी पहुंच गए । गांव के लोगों ने जुगनू को पानी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया , जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिजन जुगनू का शव लेकर अपने गांव चले गए ।