झारखण्ड के पूर्व सीएम मरांडी के राजनीतिक सलाहकार दुष्कर्म मामले में हुए गिरफ्तार
ए कुमार
इटावा ।। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर आदिवासी लड़की के साथ छेड़खानी व बलात्कार का आरोप लगा है।रविवार को इसी मामले में सुनील तिवारी को इटावा जनपद के सैफई एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया था ।
सुनील तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा सैफई पीजीआई में मेडिकल के लिए भेजा गया । उसके बाद सैफई पीजीआई से रात्रि के समय उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया। लखनऊ से सुनील तिवारी को चिकित्सकों द्वारा चेकअप करने के बाद इटावा के लिए भेज दिया गया।
राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी सुबह 11:30 बजे इटावा जिला सत्र न्यायालय में पहुंच गए जहां उनकी रिमांड रांची पुलिस को देनी थी । जिस पर न्यायालय द्वारा सुनवाई के बाद शाम 4:30 बजे राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को रांची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।