Breaking News

वाह रे बलिया पुलिस : ई चालान में फोटो किसी और का और चालान किसी दूसरी गाड़ी का



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जब से ई चालान शुरू हुआ है,इसमें होने वाली पिछली  गलतियों से अभी तक पुलिस विभाग ने कोई सबक ली ही नही है । कभी बाइक का चालान सीट बेल्ट न पहनने के कारण, तो कभी महीनों से घर मे खड़ी बाइक का चालान कर देती है । आज तो इससे भी आगे बढ़कर कारनामा किया है ।

आज बलिया पुलिस ने ई चालान में जिस गाड़ी को चालान हुआ बताया है वह गाड़ी बलिया शहर के गुदरी बाजार के एक व्यापारी की है जो सुबह से ही अपनी दुकान पर है जबकि गाड़ी का चालान शहर से लगभग 60 किमी दूर चौकिया मोड़ पर बताया जा रहा है ।

ई चालान में सबूत के तौर पर जिस गाड़ी की इमेज लगायी गयी है उस पर साफ शब्दों में लिखा है यूपी 60 एएस 7661 जबकि 500 रुपये के चालान का कागज जो बना है वह यूपी 60 एएस 7662 के नाम बना है ।


अब यूपी 60 ए एस 7662 के स्वामी अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गुदरी बाजार बलिया, यह समझ ही नही पा रहे है कि जब मेरी गाड़ी यही खड़ी है,मैं दुकान पर ही हूं, तो 60 किमी दूर मेरा चालान कैसे हो गया ।