Breaking News

गरीब कल्याण दिवस का आयोजन : बोले मंत्री आनंद स्वरूप -जनता के पैसे का हो रहा सही सदुपयोग

 






गरीब कल्याण दिवस पर दुबहड़ ब्लॉक में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

दुबहड़ बलिया: पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण दिवस पर दुबहड़ ब्लॉक में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन, उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, आवास योजना के तहत लाभार्थियों में डेमो चाभी का वितरण किया। प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा,  'केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी सरकार ने कोरोना महामारी में भी लोगों की सभी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा। 


विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कर किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी। आज प्रदेश में जनता के पैसे का सही सदुपयोग हो रहा है। पात्र को सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है।' राज्यमंत्री श्री शुक्ला ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र एवं आवश्यक सामग्री देकर लाभान्वित किया। साथ ही लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुना सिंह, बीडीओ सीमा पांडेय सहित अन्य लोग थे।