Breaking News

महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलू विषयक बेविनर में बोली एसडीएम सीमा पांडेय : आईपीसी 312 से 315 तक की धाराएं महिला को देती है घरेलू हिंसा से सुरक्षा और ऐसा करने वाले की हत्या तक करने का अधिकार




बलिया ।। रविवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत “महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलू” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया ।  कुलपति  प्रो. कल्पलता पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा पाण्डेय, उप जिलाधिकारी, बलिया सदर ने महिलाओं की सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों का विवरण बहुत ही सरल शब्दों में प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि आई पी सी की  312 ,313 ,314,315,  आदि धाराएँ महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान करती हैं।महिलाओं को आत्मरक्षा और अपने चरित्र की रक्षा हेतु आक्रमण करने वाले की हत्या करने तक का अधिकार देती है। 

2013 के 'निर्भया एक्ट' के तहत  बलात्कार जैसे  क्राइम को बहुत गंभीर बनाते हुए इसमें ऐसा परिवर्तन किया गया है जिससे  बलात्कारी को इस धारा के अंतर्गत फांसी तक की सजा हो सकती है अथवा न्यूनतम 7 साल जेल की सजा मिलती है। उन्होंने अपने व्याख्यान में महिलाओं के अधिकारों की भी विवेचना की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक महिला को अपनी सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी होनी चाहिए इसके लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए । जिसके द्वारा प्रत्येक महिला इन कानूनों से अवगत हो सकें । 

कहा आज इंटरनेट से महिलाएँ कही से  कभी भी शिकायत  कर सकती है और अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं अंत:संवाद सत्र में उन्होंने 'पॉक्सो एक्ट' व 'विशाखा  वाद' की भी जानकारी दी,जिसमें कार्यस्थल पर होने वाली लैंगिक भेदभाव और शोषण से संरक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने किसी आपराधिक विवेचना के संदर्भ में महिलाओं की गिरफ्तारी के नियम और  निजी अधिकार के बारे में भी विस्तृत  जानकारी दी । 

 कार्यक्रम में स्वागत एवं विषय प्रवर्तन डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ,प्राचार्य, अमरनाथ मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दुबे छपरा,बलिया द्वारा किया गया । 

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद शंकर पांडे ने किया एवं  अंत:संवाद सत्र  का संचालन मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.सुचेता प्रकाश द्वारा किया गया  ।  धन्यवाद ज्ञापन डाॅ गणेश पाठक, शैक्षिक निदेशक ,जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर द्वारा किया गया । 

 आज के कार्यक्रम में 'एजेंट ऑफ़ चेंज'  के रूप में डॉ प्रमोद शंकर पांडे, श्री अतुल सिंह, श्री आशीष सिंह, श्री शैलेंद्र सिंह, एवं विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को चुना गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रामकृष्ण उपाध्याय, डॉ राम शरण पांडे, डॉ अरविंद नेत्र  पांडे, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. जैनेंद्र   कुमार पांडेय ,डॉ मान सिंह, डाॅ निशा राघव, डाॅ अशोक सिंह, डाॅ  संजय मिश्र, डाॅ अतुल, डाॅ शैलेंद्र, डाॅ वंदना, डाॅ अपराजिता आदि सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे।